टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

ऑकलैंड में भारतीय महावाणिज्य दूतावास खोलने को मंजूरी

नयी दिल्ली।  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खुलने से भारत के राजनयिक प्रभाव को बढ़ाने में मदद मिलेगी और भारत की बढ़ती वैश्विक भागीदारी को देखते हुए भारत का राजनयिक प्रतिनिधित्व मजबूत होगा। इससे भारत के रणनीतिक और वाणिज्यिक हितों को बढ़ावा देने और ऑकलैंड में भारतीय समुदाय के कल्याण को बेहतर ढंग से पूरा करने में भी मदद मिलेगी। ऑकलैंड में महावाणिज्य दूतावास 12 महीने की समय सीमा के भीतर खोले जाने और पूरी तरह से चालू होने की संभावना है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और इटली के बीच के बीच प्रवासन और गतिशीलता समझौते पर हस्ताक्षर और पुष्टि करने के विदेश मंत्रालय के प्रस्ताव को अपनी पूर्वव्यापी मंजूरी दे दी है। दोनों देशों के बीच यह समझौता लोगों के मध्य संपर्क बढ़ाएगा तथा छात्रों, कुशल श्रमिकों, व्यापारिक लोगों और युवा पेशेवरों की गतिशीलता को बढ़ावा देगा और दोनों पक्षों के बीच अनियमित प्रवासन से संबंधित मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करेगा। इस समझौते पर इसी वर्ष 02 नवंबर को भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और इटली के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री, श्री एंटोनियो ताज़ानी ने हस्ताक्षर किए थे।

मंत्रिमंडल ने भारत एवं मलेशिया के बीच 07 नवंबर को हस्ताक्षरित उस समझौते से अवगत कराया गया, जिसमें प्रसारण, समाचारों के आदान-प्रदान और ऑडियो-विजुअल कार्यक्रमों के क्षेत्र में भी सहयोग को मजबूत करने की अपार क्षमता है। प्रसार भारती और रेडियो टेलीविज़न मलेशिया के बीच प्रसारण में सहयोग के इस करार से देश के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

Leave a Reply