टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

सूरीनाम के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में समझौतों को स्वीकृति

नयी दिल्ली।  केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सूरीनाम के साथ दो समझौतों को स्वीकृति दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। पहले समझौता ज्ञापन में केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और सूरीनाम सरकार के बीच चिकित्सा उत्पादों के आदान-प्रदान से संबंधित मामलों में सहयोग और सूचनाओं के लिए एक रूपरेखा स्थापित करने की व्यवस्था है। दोनों नियामक प्राधिकरणों के बीच भविष्य में विनियामक सुदृढ़ीकरण पहल की सुविधा प्रदान करने और भारतीय फार्माकोपिया को मान्यता देने का प्रावधान है।

दूसरे समझौते के अनुसार सूरीनाम में निर्मित या आयातित दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मानकों के रूप में भारतीय फार्माकोपिया (आईपी) को स्वीकार करना। भारतीय निर्माताओं के आईपी विश्लेषण प्रमाणपत्र को स्वीकार करना है। इन समझौतों से दोनों देशों में भारतीय फार्मास्युटिकल उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। यह दोहरे विनियमन, परीक्षण में दोहराव और आयात के बाद की जांच को समाप्त करेगा। सूरीनाम को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण भारतीय चिकित्सा उत्पादों तक पहुंच प्राप्त होगी।

Leave a Reply