राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में अंशकालिक सदस्यों की नियुक्ति
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) में 10 अंशकालिक सदस्यों की नियुक्त कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि ये नियुक्तियां केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया की उपस्थिति में निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के अनुसार की गयी है। अधिनियम के मुताबिक ये नियुक्तियां अगले दो वर्ष के लिए की गयी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, अवर सचिव डॉ. मनोहर अगनानी और संयुक्त सचिव डॉ. सचिन मित्तल भी इस अवसर पर मौजूद थे। एनएमसी के दस अंशकालिक सदस्यों को असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, उत्तराखंड, लद्दाख, सिक्किम, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल से चुना गया है। चिकित्सा सलाहकार परिषद में आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गोवा, गुजरात, दिल्ली, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान से सदस्य चुने गये हैं।