टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

द्वितीय, तृतीय श्रेणी के शहरों के अस्पतालों से जुड़ेगा अपोलो

नयी दिल्ली।  निजी क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल श्रृंखला देश विदेश के 250 चिकित्सालयों से जुड़ने की तैयारी कर रही है। अपोलो के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. प्रताप सी. रेड्डी ने सोमवार को यहां कहा कि देखभाल सेवा प्रदान करने के लिए परस्पर सहयोग अनिवार्य है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्ता युक्त देखभाल सेवा प्रदान की जा सके। इसके लिए ‘अपोलो कनेक्ट प्रोग्राम’ तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत देशभर में द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में 200 अस्पताल को अपोलो अस्पताल के साथ जोड़ा जाएगा। बाद में इस संख्या को 250 तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विदेशी अस्पताल को भी जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मिल-जुलकर मरीजों के घर के नजदीक ही बेहतर देखभाल उपलब्‍ध कराना है । इसका लक्ष्य विभिन्न अस्पतालों और नर्सिंग होम को अपोलो का सहयोग देकर उनकी परिचालन और व्यवसाय संबंधी कार्यकुशलता को और बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, कर्नाटक के बेंगलुरु और छत्तीसगढ़ में इस तरह के प्रयोग सफल रहे हैं। अपोलो की संयुक्त प्रबंध डॉ. संगीता रेड्डी ने कहा कि अपोलो कनेक्ट के तहत आपात स्थिति की देखभाल के साथ-साथ नैदानिक, रिमोट निगरानी और सर्जिकल परामर्श के अलावा अनेक दूसरी सेवाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Reply