खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

अंशु और राधिका ने जीते रजत

नयी दिल्ली,

भारत की महिला पहलवानों ने उलनबाटार में चल रही सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो रजत और एक कांस्य पदक जीत लिया ।  भारत के टूर्नामेंट में अब तक कुल 10 पदक हो गए हैं जिसमें दो रजत और आठ कांस्य पदक शामिल हैं। अंशु मलिक ने 57 किग्रा और राधिका ने 65 किग्रा में रजत जीते जबकि मनीषा ने 62 किग्रा में कांस्य जीता। भारत को अभी तक स्वर्ण नहीं मिला है। पुरुष फ्री स्टाइल के मुकाबले शनिवार से शुरू होंगे जिसमें ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया और बजरंग से स्वर्ण की उम्मीद है।

Leave a Reply