टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

‘गदर 2’ बनाने के लिये अनिल शर्मा ने 50 से अधिक कहानियों को किया रिजेक्ट

मुंबई।  बॉलीवुड फिल्मकार अनिल शर्मा ने अपनी सुपरहिट फिल्म गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल बनाने के लिये 50 से अधिक कहानियों को रिजेक्ट किया। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल, अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। 22 सालो के बाद गदर की सीक्वल ‘गदर 2’ रिलीज होने जा रही है। अनिल शर्मा ने बताया है कि गदर 2 को बनाने में उन्हें 22 साल कैसे लग गये। अनिल शर्मा ने बताया है कि ‘गदर 2’ के लिए उनके पास कई कहानियां आईं लेकिन इनमें से कोई भी ऐसी कहानी नहीं थी जो पहली वाली ‘गदर’ से मिल पाए। यही वजह थी उन्होंने फिल्म की 50 से अधिक कहानियों को रिजेक्ट किया। ‘गदर 2:11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा , उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।

Leave a Reply