टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

अमिताभ-कैटरीना को लेकर फिल्म बनायेंगे आर. बाल्की!

मुंबई,

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक आर.बाल्की महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बूम, सरकार और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम किया है। कैटरीना एक बार फिर अमिताभ के साथ काम करती नजर आ सकती है। चर्चा है कि आर.बाल्की की आने वाली फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को साइन कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि कैटरीना कैफ के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी साथ नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है यह फिल्म महिला प्रधान होगी।

आर बाल्की की अगली फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्‍चन - amitabh bachchan  joins kareena kapoor and arjun kapoor in r balkis next - AajTak
आर. बाल्की और अमिताभ रिश्ते काफी अच्छे हैं और दोनों ने कई फिल्में साथ में की हैं। आर:बाल्की और अमिताभ बच्चन ने चीनी कम, पा और शमिताभ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

Leave a Reply