अमेरिका ने पहले टी-20 मुकाबले में कनाडा को छह विकेट से हराया
ह्यूस्टन। कप्तान मोनांक पटेल 50 रन और एंड्रीस गौस के 50 रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर अमेरिका ने पहले टी-20 मुकाबले में कनाडा को छह विकेट से हरा दिया है। अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान साद बिन जफर 29 रन और निकोलस किर्टन 27 रनों की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए। परगट सिंह 19 रन, एरोन जॉनसन 16 रन, हर्ष ठाकर 13रन बनाकर आउट हुये। एक समय कनाडा के 72 के स्कोर पर छह विकेट गिर गए थे। ऐसे समय में निचले क्रम में कप्तान साद बिन जफर ने 16 गेंद पर ताबड़तोड़ 29 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। 21 रन देकर तीन विकेट लेने वाले नोस्टुश केनजिगे को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
अमेरिका ने 133 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अमेरिका के स्टीवन टेलर ने 22 रन बनाये। कप्तान मोनांक पटेल ने 34 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एंड्रीस गौस ने भी 35 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाये। एरोन जोन्स तीन रन बनाकर आउट हुये। मिलंद कुमार चार और गजानंद सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहे। कनाडा की ओर से डिलन हेइलिगर ने दो विकेट लिये। निकोलस किर्टन और साद बिन जफर ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।