टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

झारखंड हादसे में बचाव अभियान में शामिल सभी जांबाज बधाई के पात्रः मोदी

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद चलाये गये राहत एवं बचाव कार्यों में शामिल वायुसेना के कर्मियों, सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, स्थानीय प्रशासन और नागरिक समाज के कर्मियों के साथ बुधवार बातचीत की। मोदी ने सभी बचाव दलों की उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना करने के साथ हादसे के घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को गर्व है कि उसके पास हमारी थल सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी के जांबाज जवान और पुलिस बल के रूप में ऐसी कुशल फोर्स है, जो देशवासियों को हर संकट से सुरक्षित बाहर निकालने की क्षमता रखती है।उन्होंने एनडीआरएफ की तारीफ करते हुए कहा कि एनडीआरएफ ने अपने परिश्रम और साहस के दम पर अलग पहचान बनाई है। मोदी ने आईटीबीपी के जवानों से बात करते हुए कहा कि आईटीबीपी के जवानों ने मुश्किल समय में धैर्य के साथ काम किया, जिसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने सभी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर सभी बचाव दलों की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने इस घटना से बचकर आये लोगों की हिम्मत की सराहना की।


उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए काफी मेहनत की गयी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्दी पर लोगों की बहुत आस्था होती है। संकट में फंसे लोग जब भी आपको देखते हैं तो उनको विश्वास हो जाता है कि उनकी जान अब सुरक्षित है। उनमें नई उम्मीद जाग जाती है। उल्लेखनीय है कि देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसे में फंसे 73 लोगों को तीन दिनों तक करीब 48 घंटे के ऑपरेशन में वायु सेना, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के संयुक्त आपदा राहत टीम ने सफलतापूर्वक निकाला था, इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी।