पीयूष ने कारोबारियों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा
नयी दिल्ली,
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कारोबारियों से भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डालर की बनाने में योगदान देने का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि वह इसके लिए कारोबार को हरसंभव सहयोग के लिए तैयार हैं। श्री गोयल ने यहां राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस पर कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के ‘आत्मनिर्भरता’ और ‘ मेड इन इंडिया’ के विजन का उद्देश्य भारत में उद्योगों को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाना है। इससे दुनिया में भारतीय उत्पादों को प्रतिष्ठित किया जा सकता है। भारतीय उद्योग मंडल के इस समारोह में मथुरा की लोक सभा सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद रही। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ” प्रधानमंत्री उद्योग को आगे बढ़ाने की लगातार चिंता करते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए इस संकट के समय में इन उद्योगों ने उल्लेखनीय योगदान दिया है।” उन्होंने कहा कि सरकार लगातार देश के कारोबार को सुगम बनाने और बहुरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रभाव से देश की कंपनियों को होने वाले नुकसान की चिंता करती है।
उन्होंने कहा कि देश को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाने और आपदा में अवसर का लाभ उठाने के लिए सरकार उद्योगों को कई तरह की सुविधाएं दे रही हैं। उद्योगों को आगे बढ़कर इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए और देश की प्रगति में एक नया अध्याय जोड़ने में योगदान देना चाहिए। देश को महाशक्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था का सपना देखा है। इसे पूरा करने में सभी वर्गों से जुड़े उद्योगों को अपना योगदान देना चाहिए। उद्योगों के बिना भारत की प्रगति की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती। भविष्य में उद्योगों को और सक्रिय रूप से इस दिशा में अपनी भूमिका निभानी होगी। इसके लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए।