टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द

नयी दिल्ली/लन्दन।  एयर इंडिया ने लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण वहां के लिये शुक्रवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी। एयर इंडिया ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। एयर इंडिया ने बयान में कहा,“ लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण वहां शुक्रवार (21 मार्च) 23:59 बजे तक आने जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गयीं हैं। एयर लाइन ने ग्राहकों की सहायता के लिये एक ग्राहक सेवा नंबर(+911169329333/+91116329999/+442037572760) भी जारी किया है।