टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

आलिया को याद आयी नर्सरी की कविता

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को नर्सरी की फेमस कविता ‘ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार’ याद आयी है। आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने फोटोज वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो खुले आसमान के नीचे मस्ती करती दिख रही है।

आलिया को याद आयी नर्सरी की कविता - Live 7 TV

फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने नर्सरी की फेमस कविता ‘ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार’ को भी याद किया है। इस तस्वीर में आलिया आसमान को निहारती हुई नजर आ रही हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कविता की एक लाइक को कैप्शन में लिखा, ‘हाउ आई वंडर व्हाट यू आर।’

Leave a Reply