अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अल्बानीज और ट्रूडो ने स्टार्मर को ‘ऐतिहासिक’ जीत पर दी बधाई

वाशिंगटन/कैनबरा।  ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और उनके कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर की जीत पर उन्हें बधाई दी। श्री अल्बानीज ने ‘एक्स’ पर कहा, “मेरे मित्र और ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को उनकी शानदार चुनावी जीत पर बधाई। मैं आने वाली यूके लेबर सरकार के साथ रचनात्मक रूप से काम करने के लिए उत्सुक हूं। श्री ट्रूडो ने चुनाव परिणाम पर स्टार्मर को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत ‘ऐतिहासिक’ है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “अटलांटिक महासागर के दोनों ओर के लोगों के लिए अधिक प्रगतिशील, निष्पक्ष भविष्य बनाने के लिए बहुत काम करना बाकी है। चलो शुरू करते हैं, मेरे दोस्त।

स्काई न्यूज ने बाद में बताया कि निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पूर्ववर्ती लिज ट्रस ने 11,217 वोट से अपनी संसदीय सीट गंवा दी, जिससे नॉरफॉक साउथ वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र लेबर पार्टी के उम्मीदवार टेरी जेर्मी के हाथों में चला गया। गौरतलब है कि ब्रिटेन की संसद के लिए चुनाव गुरुवार को हुए, जिसमें लेबर पार्टी ने भारी जीत हासिल की। लेबर पार्टी ने अब तक 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में 409 सीटें जीत ली हैं। वर्ष 1997 के बाद से लेबर पार्टी द्वारा जीती गयी यह सबसे अधिक सीटें हैं, जब टोनी ब्लेयर प्रधानमंत्री बने थे। संसदीय चुनाव जीतने वाली पार्टी का नेता देश का प्रधानमंत्री बनता है और नयी सरकार बनाता है। लेबर की जीत से कंजर्वेटिव पार्टी का 14 साल का शासन खत्म हो जायेगा।