30 अप्रैल को रिलीज होगी अक्षय-कैटरीना की सूर्यवंशी
मुंबई,
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को रिलीज होगी। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमने आप सभी से सिनेमा के दमदार एक्सपीरियंस का वादा किया था और वो वादा पूरा होगा। आखिरकार इंतजार खत्म होगा… आ रही है पुलिस। सूर्यवंशी सिनेमाघरों में 30 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। गौरतलब है कि फिल्म सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते दिखेंगे। फिल्म में जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा।