टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

वायु सेना का नया मालवाहक विमान सी-295 वडोदरा में उतरा

नयी दिल्ली।  भारतीय वायु सेना का नया मालवाहक विमान सी-295 स्पेन से उड़ान भरने के बाद बुधवार को गुजरात के वड़ोदरा वायु सेना स्टेशन पर उतर गया। भारत ने इस विमान के देश में विनिर्माण के लिए स्पेन स्थित एयर बस डिफेंस एंड स्पेस के साथ समझौता किया है। इसके तहत पहले वायु सेना को 16 विमान पूरी तरह तैयार हालत में मिलेंगे और बाद में इनका विनिर्माण देश में ही किया जायेगा। इस तरह यह पहला स्वदेशी मालवाहक विमान होगा। वायु सेना प्रमुख पिछले सप्ताह स्पेन गए थे जहां उन्हें 13 सितम्बर को पहला विमान सौंपा गया था। यह विमान आज वड़ोदरा में उतरा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 सितम्बर को यह विमान वायु सेना को सौंपेंगे। इसके साथ ही यह वायु सेना के बेड़े में शामिल हो जायेगा। सी-295 वायु सेना के पुराने पड़ चुके एवरो मालवाहक विमानों का स्थान लेंगे।

Leave a Reply