वायु सेना के शीर्ष कमांडरों का सम्मेलन गुरूवार से
नयी दिल्ली,
वायु सेना के शीर्ष कमांडरों का सम्मेलन यहां गुरूवार से शुरू होगा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करेंगे। वायु सेना के शीर्ष कमांडरों का वर्ष में दो बार सम्मेलन होता है जिसमें सेना की सैन्य संचालन तैयारियों पर मंथन किया जाता है।
तीन दिन के इस सम्मेलन में मुख्य रूप से बदलती चुनौतियों , क्षमता निर्माण से संबंधित नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा वायु सेनाकर्मियों के कल्याण और प्रशासन से संबंधित योजनाओं पर भी विचार मंथन किया जायेगा। यह सम्मेलन ऐसा मंच है जिसपर वायु सेना के सभी शीर्ष अधिकारी मिलकर सैन्य संचालन, रख रखाव , प्रशासन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।