वायुसेना प्रमुख ने संचालन तैयारियों को पुख्ता करने की जरूरत पर बल दिया
नयी दिल्ली,
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने लड़ाकू विमानों सहित सभी प्लेटफार्म तथा हथियार प्रणालियों से संबंधित संचालन तैयारियों को हमेशा चुस्त-दुरुस्त बनाए जाने की जरूरत पर बल दिया है। वायु सेना प्रमुख ने गुरुवार को यहां पश्चिमी वायु कमान के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लड़ाकू विमानों सहित सभी प्लेटफार्म, हथियार प्रणाली तथा ढांचागत सुविधाओं को संचालन जरूरतों के लिए हमेशा तैयार रखा जाना चाहिए। उन्होंने संचालन तैयारियों को मौजूदा समय की जरूरतों के अनुरूप उन्नत बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
विभिन्न संचालन अभियानों के दौरान होने वाले हादसों का जिक्र करते हुए उन्होंने सभी घटनाओं और दुर्घटनाओं के मूल कारणों के विश्लेषण का निर्देश दिया। वायुसेना अभियानों को प्रभावशाली बनाने के लिए उन्होंने सभी प्लेटफार्म के रखरखाव के तरीकों में सुधार लाने तथा अभेद्य साइबर सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। पश्चिमी वायु कमान के सुरक्षित उड़ान प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने सभी कमांडरों से इन प्रयासों को निरंतर बनाए रखने का आग्रह किया। सम्मेलन का आयोजन कमान के मुख्यालय सुब्रोतो पार्क में किया गया। इस में पश्चिम वायु कमान के अंतर्गत आने वाले कमांडरों ने भाग लिया।