एम्स ने निजी वार्ड और आहार शुल्क में की वृद्धि
नयी दिल्ली ,
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित देश के प्रतिष्ठित अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज महंगा हो गया। एम्स प्रशासन ने 10 वर्ष से अधिक अंतराल के बाद गुरूवार को निजी वार्ड और आहार शुल्क में वृद्धि की हैं। अधिकारियों ने यहां बताया कि अब अस्पताल के निजी वार्डों में भर्ती होने पर 350 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा। जो कि निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के शुल्क के बराबर होगा। संस्थान ने आज निजी वार्डों के कमरे के किराए और आहार शुल्क में संशोधन कर वृद्धि की हैं। संस्थान के आदेश के अनुसार अब डीलक्स कमरे (कक्षा ए) के लिए छह हजार रूपये प्रतिदिन देने होंगे। जबकि सामान्य कमरे (कक्षा बी) की दर तीन हजार रूपये प्रति दिन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा अब अस्पताल में भर्ती मरीजों को वैकल्पिक आहार शुल्क के लिए 300 रूपये प्रतिदिन का भुगतान करना होगा। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मार्च में बुलाई गई स्थायी वित्त समिति की बैठक के दौरान की गई सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच की लागत को कम करने और प्रयोगशाला परीक्षणों के शुल्क में छूट के मद्देनजर यह वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा इससे पहले वर्ष 2011 में शुल्क में वृद्धि की गई थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एम्स में डीलक्स कमरों के लिए 1,700 रूपये और सामान्य कमरे के लिए 1,100 रूपये शुल्क लिया जाता था।