धड़कन के रीमेक में काम करना चाहते हैं अहान शेट्ठी
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शेट्टी अपने पिता की सुपरहिट फिल्म धड़कन के रीमेक में काम करना चाहते हैं। अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की है। अहान ने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘आस्क मी एनिथिंग’ के दौरान कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एक यूजर ने अहान से पूछा कि वह अपने पिता की किस फिल्म का रीमेक पर काम करना पसंद करेंगे। अहान ने फिल्म धड़कन का एक पोस्टर साझा करके जवाब दिया कि वह इस फिल्म की रीमेक में काम करना पसंद करेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म धड़कन में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।