अफगानिस्तान ने शरणार्थियों के साथ दुर्व्यवहार पर पाकिस्तान के समक्ष जताया विरोध
काबुल। अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने अफगान शरणार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने पर पाकिस्तान के समक्ष विरोध जताया। मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पाकिस्तानी पुलिस ने शनिवार को क्वेटा शहर और बलूचिस्तान प्रांत के कुछ अन्य स्थानों पर अफगान शरणार्थियों के घरों पर छापे मारे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर किया। हिरासत में लिए गए लोगों में पुरुषों के अलावा 65 बच्चे और 30 महिलाएं भी हैं।
बयान में कहा गया “ अफ़गानिस्तान के इस्लामी अमीरात के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय इस तरह की कार्रवाइयों का कड़ा विरोध और निंदा करता है, और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों को सहायता तथा सहयोग प्रदान करना जारी रखने का आह्वान करता है ताकि वे सम्मान के साथ घर लौट सकें।
मंत्रालय ने बताया कि सभी बंदियों को तुरंत दक्षिण अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बुल्दक शहर में सीमा पार करके अफ़गानिस्तान भेज दिया गया। बयान में कहा गया है कि पिछले दो सालों में, पाकिस्तानी सरकार ने बार-बार इसी तरह की कार्रवाइयां की हैं जो अंतरराष्ट्रीय और इस्लामिक कानूनों के खिलाफ हैं। अंतरराष्ट्रीय संगठनों के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में लगभग 30 लाख अफ़गान शरणार्थी पाकिस्तान में रह रहे हैं।