टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

डेल्टा और ओमिक्रोन पर कोवैक्सिन का अतिरिक्त टीका प्रभावी

नयी दिल्ली, 

भारतीय कोविड टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया है कि उसका कोविड टीका कोवैक्सिन कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट को निष्प्रभावी करने में सफल है। भारत बायोटेक ने बुधवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि परीक्षणों से पता चला है कि कौवैक्सिन का ‘बूस्टर’ टीका कोविड के डेल्टा और ओमिक्रोन रूप को ‘एमआरएनए’ की तुलना में ज्यादा कारगर तरीके से खत्म करने में सक्षम है। अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में एक अध्ययन का उल्लेख करते हुए भारत बायोटेक ने कहा कि कौवैक्सिन की दूसरे टीके के छह महीने बाद लिया गया तीसरा टीका 90 प्रतिशत प्रभावी सिद्ध हुआ है।


देश में ज्यादातर पात्र आबादी को कौवैक्सिन और कोविशील्ड टीका दिया गया है। इसके अलावा 15 से 18 वर्ष के आयु में भी कौवैक्सिन का टीका दिया जा रहा है। कौवैक्सिन पूरी तरह से भारत में विकसित और निर्मित कोविड टीका है।