रूस में कोरोना के करीब 20 हजार नये मामले
मॉस्को,
रूस में पिछले 24 घंटों में करीब 20 हजार नये मामले सामने आये और 800 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। रूस के फेडरल रिस्पांस सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक 19,536 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 68 लाख 04 हजार 910 हो गया। वहीं 809 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,78,423 हो गयी है।
इसी अवधि में 19,654 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 60 लाख 73 हजार 157 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।