अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

अब्दुल कबीर अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त

काबुल।  अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के सर्वोच्च नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा ने मौलवी अब्दुल कबीर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उप प्रधानमंत्री अब्दुल कबीर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, “कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद बीमार हैं और उन्हें कुछ समय तथा कंधार में इलाज कराने और आराम करने की जरूरत है। इसलिए मौलवी अब्दुल कादिर को प्रधानमंत्री कार्यालय के मामलों का प्रभार सौंपा गया है। मौलवी कबीर ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के समय तालिबान वार्ता टीम के सदस्य के रूप में कार्य किया था। इससे पहले उन्होंने पूर्ववर्ती तालिबानी शासन के दौरान नांगरहार प्रांत के गवर्नर के रूप में कार्य किया था।