टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

पाठक को जीत पर आप के शीर्ष नेताओं ने दी बधाई

नयी दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने आप नेता दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर उपचुनाव जीतने पर रविवार को बधाई दी।  पाठक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजेश भाटिया को 11,468 से ज्यादा वोटों से हराकर राजेंद्र नगर की विधानसभा सीट पर विजय प्राप्त की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी श्री पाठक की जीत पर उन्हें बधाई दी। सिसोदिया ने कहा,“राजेंद्र नगर से विधायक के पद पर चुने जाने के लिये बधाई प्रिय भाई। इसी बीच, श्री केजरीवाल ने राजेंद्र नगर के लोगों को एक ट्वीट में धन्यवाद देते हुए कहा, “राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार। दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूँ। यही हमें और मेहनत एवं सेवा करने की प्रेरणा देता है। लोगों ने उनकी गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा। शुक्रिया राजेंद्र नगर, शुक्रिया दिल्ली। उल्लेखनीय है कि पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा राजेंद्र नगर के विधायक थे। उन्होंने राज्यसभा जाने के लिये विधायक के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद इस सीट पर चुनाव अनिवार्य हो गया था। ईसीआई की वेबसाइट के अनुसार,  पाठक को कुल 40,319 (55.78 प्रतिशत) वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी श्री भाटिया को 28,851 (39.91 प्रतिशत) वोट प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम लता के पक्ष में सिर्फ 1,995 (2.79 प्रतिशत) वोट ही डाले गये। उपचुनाव में 546 मतदाताओं ने नोटा को वोट दिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को हुए उपचुनाव में 43.75 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।