टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

स्वास्थ्य शिविरों में कुल दो करोड़ लोगों को मिला लाभ

नयी दिल्ली।  आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का प्रावधान करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में दो करोड़ से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि देश भर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कुल एक लाख आठ हजार 500 ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में दो लाख 10 दस लाख 24 हजार 874 लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा उठा चुके हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान एप का इस्तेमाल करके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं और इन्हें लाभार्थियों को वितरित भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिन जिलों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है, वहां अब तक 1,44,80,498 कार्ड बनाए जा चुके हैं।

तपेदिक के लिए रोगियों की जांच लक्षणों को पहचान कर, बलगम परीक्षण और जहां भी उपलब्ध हो, वहां एनएएटी मशीनों का उपयोग करके की जाती है। कार्यक्रम के चौवालीसवें दिन के अंत तक 80,01,825 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 4,86,043 मरीजों को उच्च सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भेजा गया था। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 1,40,852 रोगियों ने अपनी स्वीकृति दी है और 50,799 नए निक्षय मित्रों का पंजीकरण किया गया है। सिकल सेल रोग के रोगियों को आगे के इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जा रहा है। अब तक 8,51,194 लोगों की जांच की गई। इसके अलावा लगभग 15,694,596 लोगों की उच्च रक्तचाप और मधुमेह के लिए जांच की गई थी।

Leave a Reply