श्रीलंका के पूर्व मंत्री समरवीरा का निधन
नयी दिल्ली/कोलंबो,
श्रीलंका के पूर्व वित्त मंत्री मंगला समरवीरा का मंगलवार को कोराना विषाणु संक्रमण के कारण निधन हाे गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री समरवीरा काे इस माह के शुरू में कोरोना संक्रमण हुआ था और वह श्रीलंका के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे । उन्हें कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी थी।
दैनिक समाचार पत्र ‘ इकॉनामी नेक्स्ट’ के मुताबिक वह पूर्व राष्ट्रपतियों चंद्रिका भंडारनायके कुमारातुंगा, महिंदा राजपक्षे और मैत्रीपाला श्रीसेना के मंत्रिमंडल में अहम पदों पर रहे थे।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक टवीट में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा“ उनके निधन से बहुत दुख हुआ है। वह एक महान शख्सियत थे और भारत के एक अच्छे मित्र थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”