टेनेसी में बाढ़ से 20 से अधिक की मौत, 50 से अधिक लापता
वाशिंगटन,
अमेरिका के टेनेसी में बाढ़ आने से कम से कम 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 50 से अधिक लोग लापता हो गए। स्थानीय मीडिया रविवार को यह रिपोर्ट दी है। एनबीसी ने रविवार को हम्फरेज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस के हवाले से बताया कि मरने वालों में जुड़वां बच्चे सहित 21 लोग शामिल हैं। इस बीच न्यूयार्क टाइम्स ने कल अपनी रिपोर्ट में कहा कि टेनेसी नदी में अचानक आई बाढ़ में कम से कम 22 लोग मारे गए और 50 अन्य लापता हैं। हम्फरेज़ काउंटी शेरिफ कार्यालय के उप प्रमुख रोब एडवर्ड्स ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि बाढ़ की चपेट में सात माह के जुडवां बच्चे सहित कई बच्चों की मौत हो गयी है।
राष्ट्रपति जो बाइडने ने टेनेसी नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बाढ़ प्रभावितों को हरसंभव मदद को वादा किया। बाढ़ के कारण टेनेसी में ग्रामीण सड़कें और राजमार्ग शनिवार को बह गए। राज्य में विशेष रूप से हम्फरेज़ काउंटी में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गयी। बाढ़ के कारण घरों की छतें भी डूब चुकी है और राज्य में 4,000 से अधिक लोगों की घरों की बिजली गुल हो गयी है।