टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

डीएसजीएमसी चुनाव कल, करीब तीन लाख से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

नयी दिल्ली,

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के कल यहां होने वाले चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। कमेटी पर काबिज शिरोमणि अकाली दल (बादल) और विपक्षी शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अलावा पूर्व कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके की जग आसरा गुरु ओट (जागो) पार्टी भी चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के मुताबिक सभी 46 वार्डाें पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक करीब 230 मतदान स्थलों पर 554 मतदाता केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे। चुनाव निदेशक नरेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। वोटों की मतगणना आईआईटी, दिल्ली में होगी। चुनाव नतीजे 25 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।

डीएसजीएमसी चुनाव 22 अगस्त को होंगे
सूत्रों के अनुसार इस बार कुुल 342065 मतदाता हैं, जिनमें से 170695 पुरुष हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 171370 है। इनमें से फोटो पहचान पत्र वाले मतदाता 271205 हैं। गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के मुताबिक इस बार लगभग 90 हजार फर्जी मतदाताओं को हटाया गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय चयनित किए गए कुल 181 संवेदनशील इलाकों में पुलिस की मदद ले रहा है। निदेशालय के मुताबिक 51 इलाके अति-संवेदनशील, जबकि 130 इलाके संवेदनशील हैं, इसलिए इन सभी इलाकों में चुनाव के दौरान पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सभी पार्टियों के प्रमुखों को बता दिया गया है कि पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे के बाहर ही अपने बूथ सहयोगियों को बैठने के निर्देश दिए जाएं। उल्लेखनीय है कि डीएसजीएमसी का गठन लगभग 40 वर्ष पहले हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से 1971 में संसद से पारित कानून के अनुसार डीएसजीएमसी का गठन किया गया था। जागो के महासचिव परमिंदर पाल सिंह के मुताबिक डीएसजीएमसी के गठन के पांच साल बाद 1976 में पहला कमेटी चुनाव हुआ था।

Leave a Reply