इजराइल में सीनियर सिटीजंस को कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज
तेल अवीव,
इज़राइल में रविवार को देश में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी डोज दिये जाने का अभियान शुरू हुआ। इज़राइल में अब तक 53 लाख से अधिक लोगों को फाइजर/बॉयोएनटैक वैक्सीन के दो-दो डोज दिये जा चुके हैं। गत जून से यहां 12 से 15 वर्ष की आयु के किशोरों के टीकाकरण की शुरुआत की गयी है।
इज़राइली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग और उनकी पत्नी ने शुक्रवार को तेल अवीव के शेबा मेडिकल सेंटर में टीका लगवाया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भी वहां मौजूद थे।