टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने अंबेडकर के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की सराहना की

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के आदर्शों को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ‘भारत रत्न डॉ. भीमराव स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र, लखनऊ’ युवाओं के बीच आदरणीय डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के आदर्शों को और लोकप्रिय बनाएगा। मैं उत्तर प्रदेश सरकार की इस प्रयास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सराहना करता हूं।” श्री मोदी ने अपने ट्वीट के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वह ट्वीट भी साझा किया है जिसमें उन्होंने आज लखनऊ में भीमराव स्मारक और सांस्कृतिक केन्द्र के उद्घाटन की तस्वीर पोस्ट की है। श्री कोविंद ने आज इस केन्द्र का उद्घाटन किया।

Leave a Reply