टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

आतंकी साजिश रचने के आरोप में चार हिरासत में

नयी दिल्ली,

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने राजधानी में आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाने के आरोप में चार लोगों को कारगिल से हिरासत में लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि उनकी टीम ने केंद्रीय एजेन्सी और कारगिल पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए यहां लाया है। इनकी पहचान नाजिर हुसैन, ज़ुल्फ़िकार अली वज़ीर, अयाज़ हुसैन तथा मुजम्मिल हुसैन के रूप में हुई है। ये लोग राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने योजना बना रहे थे। सभी कारगिल ज़िले के थांग गांव के निवासी हैं।

Leave a Reply