देश के बाकी हिस्सों में दक्षिणपश्चिम मानसून में देरी
नयी दिल्ली ,
मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ने मे देर हो सकती है। क्योंकि मानसून के लिए परिस्थितियां प्रतिकूल हैं तथा कुछ और दिनों तक निरंतर बारिश होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणपूर्वी उत्तर प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में हवा का कम दबाव बना हुआ है तथा अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है और इसके बाद बारिश में काफी कमी आएगी। विभाग ने बताया कि ‘पश्चिमी विक्षोभ’ के प्रभाव और मध्य क्षोभमंडल के कम दवाब और मानसूनी पूर्वी हवाओं के कारण अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड में विभिन्न जगहों पर भारी बारिश होने की प्रबल आसार हैं और उसके बाद बारिश में काफी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मेघ गर्जना और बादल फटने के अनुमान हैं। इससे लोगों और बाहर रहने वाले जानवर हताहत हो सकते हैं।