अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण 40 प्रतिशत अधिक तेज

लंदन,

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हानकोक ने कहा कि कोरोना विषाणु का डेल्टा वेरिएंट प्रथम वेरिएंट(अल्फा) के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है और इसी वजह से यह जीवन के लिए एक चुनौती है। उन्होंने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो ब्रिटेन में लॉकडाउन को खाेलने की निर्धारित अवधि 21 जून को आगे बढ़ाया जा सकता है और जिन लोगों ने कोराेना की दोनों डोज ले ली हैं उन्हें भी कोविड से बचने के लिए उपयुक्त दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है। इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने कहा कि वह विश्व के धनी देशों से अगले वर्ष के अंत तक पूरे विश्व में कोरोना टीके लगाने की मुहिम काे शुरू करने का आग्रह करेंगे ताकि कोई भी वैक्सीन से छूट नहीं जाए।

Leave a Reply