टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

इस बार रिकॉर्ड 427 लाख टन गेंहू खरीद का लक्ष्य

नयी दिल्ली ,

सरकार ने इस साल रिकॉर्ड मात्रा में 427 लाख टन गेंहू खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया है । पिछले साल 389 लाख टन से अधिक गेंहू की खरीद की गई थी । खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के सचिव सुधांशु पांडे ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पंजाब में इस बार गेंहू के मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जा रहा है । पहले आढ़तियों के बैंक खाते में राशि जाती थी और उसके बाद वे किसानों को इसका भुगतान करते थे । इस बार से आढ़तियों के खाते में उनके ढाई प्रतिशत कमीशन का पैसा भेजा जा रहा । उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से हरेक पक्ष खुश है । न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को मिलना उनका हक है । श्री पांडे ने बताया कि कल तक पूरे देश में 64.7 लाख टन गेंहू की खरीद की गई थी । इसके लिए 11 राज्यों के छह लाख 60 हजार से अधिक किसानों को 12800 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। देश में कोविड नियमों का पालन करता हुए 19000 खरीद केंद्रों पर गेंहू और रबी फसलों की खरीद की जा रही है ।

इस बार रिकॉर्ड 427 लाख टन गेंहू खरीद का लक्ष्य
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली में घर -घर राशन पहुंचने की योजना का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध नहीं है लेकिन राज्यों की योजनाओं में रुकावट पैदा करना उनका उद्देश्य नहीं है । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का उद्देश्य देशभर में एक ही कीमत पर राशन उपलब्ध कराना है । कुछ राज्य सरकारें अपनी ओर से भी इसमें योगदान देती हैं जिससे राशन और सस्ता हो जाता है । श्री पांडे ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस बार किसानों को दलहन का मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहा है जिसके कारण बफर स्टॉक के लिये दलहनों की जितनी खरीद होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हुई है । बफर स्टॉक के लिए कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ढंग से भंडारण सुविधा का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए साइलो का निर्माण किया जा रहा है । देश में 100 लाख टन क्षमता के साइलो का निर्माण 2024.25 तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने कहा कि गेंहू की खरीद के मानकों में समय-समय पर बदलाव किया जाता है।

Leave a Reply