स्पेन में एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए आयु सीमा बढ़ी
मैड्रिड ,
स्पेन में दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेेका की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर सरकार ने आयु की सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए आयु की सीमा को 55 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया है। अब यह वैक्सीन उन लोगों को भी दी जा सकेगी जिनकी उम्र 55 साल से अधिक है।
इसके अलावा स्पेन में जैनसन की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को भी मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस वैक्सीन की केवल एक खुराक की ही जरुरत होती है। कोरोना की यह चौथी वैक्सीन है जिसे यूरोपीय दवा नियामक एजेंसी (ईएमए) की मंजूरी मिल चुकी है। इससे पहले ईएमए ने फाइजर/बायोएनटेक, मार्डना और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी प्रदान की थी।