एनटीपीसी को पीआरएसआई के लिए चार पुरस्कार
नयी दिल्ली ,
देश की अग्रणी उर्जा एकीकृत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने पब्लिक अवार्ड्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) नेशनल अवार्ड्स-2020 के लिए चार पुरस्कार हासिल किया है।
इसके साथ ही एनटीपीसी कॉरपोरेट संचार टीम को पूरे वर्ष भर उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए भी सम्मानित किया गया।
एनटीपीसी के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। एनटीपीसी स्कोप ने विशेष / प्रतिष्ठित प्रकाशन श्रेणी में कॉमिक पुस्तक ‘ मीट द बिजलीज ‘ के लिए पहला पुरस्कार जीता। एनटीपीसी स्कोप को अंग्रेजी में सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट फिल्म श्रेणी के लिए दूसरा पुरस्कार मिला। एनटीपीसी मौदा को अपने ई-न्यूज़लेटर के लिए तीसरा पुरस्कार मिला जबकि एनटीपीसी ऊंचाहार और एनटीपीसी सिम्हाद्री को भी सीएसआर श्रेणियों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।