टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

जान्हवी कपूर ने गुड लक जेरी की शूटिंग शुरू की

मुंबई, 

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग शुरू कर दी है। जान्हवी कपूर बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर वाली हैं। इस बीच उनकी फिल्म गुड लक जेरी का फर्स्ट लुक सामने आया चुका है। फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरू हो गई है।जान्हवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें जान्हवी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं, उन्होंने नीले कलर का सलवार सूट पहना हुआ और ऑरेंज कलर के दूपट्टा डाला हुआ है और इस फोटो में वो मुस्कुराती दिख रही हैं। जान्हवी ने फोटो को शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘#गुडलकजेरी’।

जान्हवी कपूर ने गुड लक जेरी की शूटिंग शुरू की
फिल्म की शूटिंग शूरू होने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर दी। तरण ने अपने ट्विटर पर फिल्म के फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘जान्हवी कपूर ने आनंद एल राय प्रोडक्शन की फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग पंजाब में शुरू कर दी है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मार्च 2021 तक जारी रहेगी। फिल्म सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित है। फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ और नीरज सूद नजर आएंगे।’

Leave a Reply