काबुल विस्फोट में एक की मौत, दो घायल
काबुल,
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हुए विस्फोट मे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एरियाना न्यूज ने काबुल पुलिस के प्रवक्ता फड़वास परमारज के हवाले से बताया कि शहर के सातवें पुलिस जिले के चेहेलसेटून इलाके में विस्फोट की यह घटना हुई।
सरकार और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता के बावजूद अफगानिस्तान में हिंसक संघर्ष जारी है जिसमें बेकसुर नागरिक मारे जा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों के खिलाफ भी हिंसा के मामले बढ़े है।