अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

काबुल विस्फोट में एक की मौत, दो घायल

काबुल,

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हुए विस्फोट मे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एरियाना न्यूज ने काबुल पुलिस के प्रवक्ता फड़वास परमारज के हवाले से बताया कि शहर के सातवें पुलिस जिले के चेहेलसेटून इलाके में विस्फोट की यह घटना हुई।
अफगानिस्तानः काबुल में विस्फोट, 9 लोगों की मौत, कई घायल - explosion in Kabul  Afghanistan many killed and wounded - AajTak
सरकार और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता के बावजूद अफगानिस्तान में हिंसक संघर्ष जारी है जिसमें बेकसुर नागरिक मारे जा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों के खिलाफ भी हिंसा के मामले बढ़े है।

Leave a Reply