अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मेक्सिको में 240 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही ट्रेन पटरी से उतरी

मेक्सिको सिटी।  दक्षिणपूर्वी मेक्सिको के निज़ांडा के समीप रविवार को 241 यात्रियों और नौ चालक दलों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे कई लोग फंस गए और घायल हो गए। यह जानकारी नौसेना सचिवालय ने सोशल मीडिया पर सोमवार को दी। ओक्साका के गवर्नर सोलोमन जारा ने कहा कि ट्रेन मटियास रोमेरो नगरपालिका जा रही थी उस दौरान वह एक गहरी खाई में गिर गई। अधिकारियों ने ट्रेन के डिब्बे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रस्सियों एवं विशेष उपकरणों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। गवर्नर ने कहा, “राज्य नागरिक सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन समन्वय विभाग, राज्य यातायात पुलिस और एम्बुलेंस कर्मी नौसेना सचिवालय के समन्वय से सहायता प्रदान कर रहे हैं।