उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

रोहिंग्या बंगलादेशी घुसपैठियों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई शुरू

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसपैठियों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 17 नगर निकायों को इस संबंध में तत्काल निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने आदेश दिया है कि नगर निकायों में काम करने वाले सभी संदिग्ध रोहिंग्या व बंगलादेशी नागरिकों की सूची तैयार की जाए और यह सूची संबंधित कमिश्नर और महानिरीक्षक (आईजी) को सौंपी जाए। श्री योगी ने प्रथम चरण में हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनाए जाने का निर्देश दिया है। इसके लिए कमिश्नर और आईजी को स्थल चयन व आवश्यक प्रक्रियाएं तेज़ी से पूरा करने को कहा गया है। सरकारी निर्देशों के बाद प्रशासनिक अमला तुरंत सक्रिय हो गया है और स्थानीय स्तर पर सत्यापन, सूचीकरण और जांच की प्रक्रिया को तेज़ कर दिया गया है। राज्य सरकार का कहना है कि कार्रवाई कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अवैध घुसपैठ पर नियंत्रण के उद्देश्य से की जा रही है।