फिल्म मिशन मजनू में काम करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा रॉ ऑपरेशन पर आधारित फिल्म मिशन मजनू में काम करने जा रहे हैं। रॉनी स्क्रूवाला, प्रोड्यूसर्स अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ मिलकर पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ ऑपरेशन पर आधारित फिल्म मिशन मजनू का निर्माण करने जा रहे हैं। यह फिल्म 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और पाकिस्तान में भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है, जिसने हमेशा के लिए दोनों देशों के बीच संबंध बदल दिए। परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बठेजा लिखित जासूसी थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट के रूप में नज़र आएंगे, जो मिशन का नेतृत्व करते हैं। साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। शांतनु बागची फिल्म का निर्देशन करेंगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का मानना है कि, “मिशन मजनू एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो रॉ एजेंटों की कड़ी मेहनत को दर्शाती है। वे हमारे देश के नागरिकों की रक्षा के लिए कई मुसीबतों से गुजरते हैं। हमारे बहादुर एजेंटों की कहानी को दर्शाना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है और मैं एक ऐसे मिशन को फिर से शुरू करने के लिए उत्सुक हूं, जिसने हमेशा के लिए भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को ही बदल दिया था। मैं इस विशेष फिल्म को सभी के साथ साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।” रश्मिका मंदाना का मानना है कि, “मुझे विभिन्न भाषा बोलने वाले दर्शकों का इतना प्यार पाने का सौभाग्य मिला । बतौर अभिनेत्री मेरे लिए फिल्म की कहानी महत्त्वपूर्ण है न कि भाषा। मैं निर्माताओं की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मिशन मजनू ऑफर की, जिसे बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है। मैं एक ऐसी टीम का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जिसमें इतना जुनून है। हम सभी इसे और अधिक अद्भुत बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। मैं हिंदी सिनेमा में अपना सफर शुरू करने और नए दर्शकों तक पहुंचने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ” बताया जा रहा है कि फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग फ़रवरी 2021 में शुरू की जाएगी।