लेबनान में इज़रायली हवाई हमलों में चार लोगों की मौत

बेरूत। लेबनान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में इज़रायल के हवाई हमलों में गुरुवार को हिज़्बुल्लाह के दो सदस्यों सहित चार लोग मारे गए। लेबनान सूत्रों ने यह जानकारी दी है। आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी लेबनान के अरबसलीम शहर में एक घर को निशाना बनाकर कल शाम को किए गए इज़राइली हवाई हमलों में दो लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए जबकि पूर्वी लेबनान के बालबेक ज़िले में दो लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
लेबनान सेना के एक ख़ुफ़िया सूत्र ने बताया कि पूर्वी लेबनान में मारे गए दो लोग हिज़्बुल्लाह के सदस्य थे, जिनकी पहचान मोहम्मद हैदर जाज़िनी और हिशाम खलील के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि हिज़्बुल्लाह और इज़रायल के बीच 27 नवंबर, 2024 से युद्धविराम लागू है, जिससे गाजा युद्ध के कारण शुरू हुए संघर्षों पर काफी हद तक रोक लग गई है। फिर भी इज़रायली सेना हिज़्बुल्लाह के “खतरों” के ख़िलाफ़ अभियानों का हवाला देते हुए लेबनान में कभी-कभार हमले करती रहती है, जबकि लेबनानी सीमा पर पाँच मुख्य ठिकानों पर सेना तैनात है।
