टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

बिना गारंटी दस करोड़ का ऋण देगी दिल्ली सरकार : रेखा गुप्ता

नयी दिल्ली।  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उद्यमियों को बिना किसी गारंटी के दस करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध करायेगी। श्रीमती गुप्ता ने मंगलवार को यहां ‘पहले इंडिया फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित ‘भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने’ विषय पर रिपोर्ट विमोचन में कहा कि यह रिपोर्ट अनगिनत महिलाओं की जीवंत कहानियों का दस्तावेज़ है जिन्होंने सीमित साधनों में भी अपनी मेहनत, संकल्प और आत्मविश्वास से सफलता की नई मिसालें रची हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आज भारत की आधी आबादी केवल सहभागिता नहीं कर रही बल्कि राष्ट्रनिर्माण की अगुवाई कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उद्यमिता को नई उड़ान देने के लिए बिना किसी कोलेट्रल सिक्योरिटी के दस करोड़ तक का लोन देने की पहल की है। यह योजना विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों के लिए आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का सशक्त माध्यम बनेगी।