नेपाली सेना ने देश भर में निषेधाज्ञा और कर्फ्यू लागू किया
काठमांडू। नेपाली सेना ने जेन जेड के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी बढ़ती अशांति के मद्देनजर देश भर में निषेधाज्ञा और कर्फ्यू लगा दिया है। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जनसंपर्क एवं सूचना निदेशालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में सेना ने कहा कि निषेधाज्ञा आज शाम 17:00 बजे तक लागू रहेगी और इसके बाद गुरुवार सुबह 06:00 बजे से पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा तथा आगे के फैसले बदलती सुरक्षा स्थिति के आधार पर लिए जाएंगे। कर्फ्यू के दौरान एम्बुलेंस, शव वाहन, दमकल वाहन और स्वास्थ्य कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले आवश्यक वाहनों को चलने की अनुमति होगी। सेना ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि आवश्यक हो तो सुविधा के लिए आस-पास के सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें।
बयान में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अब तक के सहयोग के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। इसके साथ ही प्रदर्शनों के दौरान हुई जान-माल की हानि पर दुख भी व्यक्त किया गया है। सेना ने कहा कि विरोध के नाम पर किये गये किसी भी आपराधिक कृत्य को दंडनीय अपराध माना जाएगा और सुरक्षा बलों द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सेना ने सेवानिवृत्त सैनिकों, सिविल सेवकों, पत्रकारों और आम जनता से भी अपील की है कि वे गलत सूचनाओं में न पड़ें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। सेना ने एकता पर जोर देते हुए सभी नेपालियों से राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा करने, सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा और मानवीय सहायता करने में सुरक्षा बलों का समर्थन करने का आह्वान किया है।