टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

‘एक था टाइगर’ वॉशिंगटन डीसी के इंटरनेशनल स्पाई म्यूज़ियम में जगह पाने वाली इकलौती भारतीय फिल्म बनीं

मुंबई।  बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ अमेरिका के वाशिंगटन, डी.सी. में स्थित इंटरनेशनल स्पाई म्यूज़ियम में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय फिल्म बन गई है। सलमान खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैली हुई है। अपने अब तक के शानदार करियर में सलमान खान एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके हैं। वहीं उनकी ब्लॉकबस्टर स्पाई ड्रामा ‘एक था टाइगर’ एक ऐसी सुपरहिट फिल्म है, जिसने न सिर्फ़ भारत को उसका सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जासूस दिया है, बल्कि इस किरदार के साथ सुपरस्टार ने लाखों दिलों पर राज भी किया है।सलमान खान की यह फिल्म एक बहुत बड़ा मुकाम अपने नाम कर चुकी है। कबीर खान निर्देशित यह फिल्म अमेरिका के वाशिंगटन, डी.सी. में स्थित इंटरनेशनल स्पाई म्यूज़ियम में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय फिल्म बन गई है।

अमेरिका के वाशिंगटन, डी.सी. में इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम में, मशहूर स्पाई फिल्म्स और सीरीज को दिखाने वाला एक खास सेक्शन है, जिसमें लगभग 25 मशहूर इंटरनेशनल फिल्में शामिल हैं। इन ग्लोबल फिल्मों में अब सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ भी शामिल है, जो इस खास ‘वॉल ऑफ फेम’ में जगह बनाने वाली इकलौती हिंदी फिल्म है। कबीर खान ने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं था और मुझे इसके बारे में उन लोगों से पता चला जिन्होंने इसे वहाँ देखा था। उन्होंने मुझे ये लिखते हुए मैसेज किया कि, ‘हमने ‘एक था टाइगर’ का पोस्टर देखा और यह सभी फिल्मों की दुनिया में इकलौती हिंदी फिल्म है।’ मुझे बहुत खुशी हुई और सलमान और कैटरीना के चेहरों को उस दीवार पर देखकर बहुत अच्छा लगा! कबीर खान ने कहा, “कुछ फिल्में वक्त बीतने के साथ अपनी एक अलग दुनिया बना लेती हैं। एक था टाइगर ऐसी ही फिल्म है जिसकी पॉपुलरिटी सालों में और बढ़ी, खासकर क्योंकि यह बाद में यशराज के स्पाईवर्स का हिस्सा बन गई।

इस यूनिवर्स की पहली फिल्म होने से इसे एक अलग ही मुकाम मिलता है। आज तक मुझे इस फिल्म को लेकर ढेरों मैसेज आते हैं और लोग उस वक्त जो हमने किया, उसकी सराहना करते हैं। तब हम एक्शन के लिए वीएफएक्स पर इतने निर्भर नहीं थे। मुझे लगता है एक फिल्ममेकर और एक दर्शक होने के नाते, रॉ, रियल और ग्रिटी एक्शन का असर अलग ही होता है। वीएफ एक्स पर ज़्यादा निर्भरता लोगों से कनेक्ट नहीं हो पाती है। कबीर खान ने कहा, “यह पहली फिल्म थी जिसने स्पाई जॉनर को बड़े स्तर पर सामने लाया, जिसमें सलमान और कैटरीना जैसे सितारे थे। इसका भी बड़ा असर पड़ा।