इंडोनेशिया में भूकंप से 41 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
जकार्ता। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में आये जोरदार भूकंप में 41 लोग घायल हो गये हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है। मध्य सुलावेसी की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीपीबीडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता छह मापी गयी है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप रविवार सुबह आया और इसमें सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई। यह देश प्रशांत महासागरीय पैसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर के अंतर्गत आता है जो उच्च भूकंपीय क्षेत्र है। यहां टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं जिसके कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं।