सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर में जान्हवी और सिद्धार्थ की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर ने केरल की ‘सुंदरी’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली के ‘परम’ का किरदार निभाया है। फिल्म में नॉर्थ और साउथ का बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा है। ‘परम सुंदरी’ की कहानी दो अलग-अलग कल्चर के कपल की कहानी है, जिन्हें एक-दूसरे से इश्क हो जाता है। जैसा कि हर फिल्म में होता है, प्यार की इन कहानियों में वैसा ही तूफान भी होता है। यहां भी इनका ये सफर इतना आसान नहीं है।
इस ट्रेलर में कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन सबकुछ है।फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को तुषार जलोटा ने निर्देशित किया है और इसे दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि परम सुंदरी के साथ मैं उस तरह के रोमांस में लौट रहा हूं, जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ, लेकिन इसे एक नए और रिलेटेबल अंदाज में पेश कर रहे हैं। केरल की खूबसूरती ने कहानी को और भी खास बना दिया। जाह्नवी कपूर ने कहा कि सुंदरी मेरे लिए बेहद खास है। उसके व्यक्तित्व में एक शांत ताकत और अपनी जड़ों के प्रति गहरा प्रेम है, जिससे मैं अपनी दक्षिण भारतीय विरासत के जरिए जुड़ पाती हूं। केरल में शूटिंग के दौरान मुझे उससे गहरा भावनात्मक संबंध महसूस हुआ।