बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े उदित खुल्लर को यूएई से प्रत्यर्पण
नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 4.55 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़े उदित खुल्लर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कराये जाने की शुक्रवार को घोषणा की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इंटरपोल के जरिए यूएई में पकड़े गए खुल्लर को वहां के अधिकारियों और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समन्वित प्रयासों के बाद भारत वापस लाया गया। खुल्लर पर फर्जी संपत्ति दस्तावेज जमा करके बैंक ऋण प्राप्त करने के लिए अन्य लोगों के साथ साजिश रचने का आरोप है। उसने राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों से 4.55 करोड़ रुपये के तीन गृह ऋण धोखाधड़ी से प्राप्त किए थे। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पूर्व में खुल्लर के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया था।