टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

फिल्म ‘बंदर’ : मंकी इन अ केज का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा

मुंबई।  बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बंदर’ : मंकी इन अ केज का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जायेगा। फिल्म ‘बंदर : मंकी इन अ केज का वर्ल्ड प्रीमियर 04 से 14 सितंबर 2025 तक होने वाले 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म को निखिल द्विवेदी ने प्रोड्यूस किया है और इसमें बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म से बॉबी देओल के इंटेंस लुक की पहली झलक शेयर करते हुए घोषणा की है कि फिल्म का सेलेक्शन टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ है।उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक कहानी जो शायद कभी बताई नहीं जानी चाहिए थी लेकिन अब 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऑफिशियल सेलेक्शन बन चुकी है। हमारी फिल्म, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, टीआईएफएफ 50 में प्रीमियर हो रही है।