राजकुमार राव मेरे पसंदीदा अभिनेता में से हैं : अंशुमान पुष्कर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अंशुमान पुष्कर का कहना है कि राजकुमार राव उनके पसंदीदा अभिनेता में से हैं। अंशुमान पुष्कर जल्द ही फिल्म मालिक में दमदार अभिनेता राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। अंशुमान, जो लंबे समय से राजकुमार राव को फॉलो करते रहे हैं, ने उनके साथ काम करने के अनुभव को सीख से भरा और खास बताया। अंशुमान ने कहा, “राज मेरे सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं, जिनके काम को मैं बहुत करीब से फॉलो करता आया हूं। उनके साथ काम करना मेरे लिए सीखने और एक्साइटमेंट से भरा अनुभव था। सेट पर वह एक ऐसे अच्छे दोस्त और मेंटर की तरह होते हैं, जो हर सिचुएशन को आसान बना देते हैं। वह इंडस्ट्री के भरोसेमंद स्टार हैं लेकिन उनके काम करने का तरीका, उनकी कमिटमेंट और उनका को-एक्टर्स के साथ घुल-मिल कर काम करना काबिले तारीफ है।
अंशुमान ने सेट की एक घटना शेयर करते हुए कहा, “वह ऐसा माहौल बनाते हैं जिससे एक को-एक्टर के तौर पर मैं आसानी से उनसे सवाल कर सकूं। एक सीन में मुझे कंफ्यूज़न था, लेकिन उन्होंने ना सिर्फ पूरी इंटेंसिटी के साथ मेरे क्यूज पर एक्ट किया बल्कि बाद में मुझे कहा कि तुमने वही किया जो सीन में चाहिए था, जिससे मुझे बहुत हिम्मत मिली। अंशुमान ने यह भी बताया कि कैसे सेट पर एक्टिंग को लेकर बात करना और आइडियाज़ शेयर करना उनके लिए मददगार साबित हुआ, “सेट पर हम एक्टिंग प्रोसेस पर बात करते रहते थे, और मुझे यह कहने में खुशी है कि राज भाई जैसे एक्टर से सीखना, जिनका अपने क्राफ्ट पर ज़बरदस्त कमांड है, मुझे एक बेहतर एक्टर बनने में मदद मिली। मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा।